पटना। बिहार विधानसभा परिणामों में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए इसे “सुशासन की जीत” बताया है। पीएम मोदी का यह बयान राजनीति गलियारों में इस संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “नीतीश अपने समर्थकों के बीच ‘सुशासन बाबू’ के नाम से लोकप्रिय हैं और पिछले 20 वर्षों में कानून-व्यवस्था और विकास में सुधार लाकर उन्होंने बिहार में बड़ा बदलाव लाया है। यह जीत बिहार के विकास की है, लोक कल्याण की भावना की है और सामाजिक न्याय की जीत है।”
एनडीए की जीत के बाद पीएम मोदी के इस बयान ने राज्य की राजनीति में हलचल तेज कर दी है। राजनीतिक विशेषज्ञ मान रहे हैं कि प्रधानमंत्री का यह स्पष्ट संदेश नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता पर केंद्र सरकार के भरोसे को दर्शाता है। साथ ही, यह भी माना जा रहा है कि एनडीए की आगामी सरकार में नीतीश की भूमिका एक बार फिर महत्वपूर्ण रहने वाली है।
बिहार में चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि एनडीए के विकास मॉडल और “सुशासन” की छवि को जनता ने एक बार फिर स्वीकार किया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीते दो दशकों में राज्य में कानून-व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बड़े बदलाव हुए हैं, जिसका असर चुनाव में साफ नजर आया।



