Raipur Female Policeman , रायपुर। राजधानी रायपुर की पुरानीबस्ती पुलिस ने एक सनसनीखेज शिकायत के बाद दिल्ली निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपी ने मैट्रिमोनी वेबसाइट (शादी डॉट कॉम) के माध्यम से महिला आरक्षक से दोस्ती की, फिर भरोसा जीतकर उसकी अंतरंग तस्वीरें बनाई और उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। पुलिस शिकायत के मुताबिक आरोपित ने ब्लैकमेल करके महिला के साथ जबरदस्ती की — जिसकी रिपोर्ट महिला आरक्षक ने दर्ज कराई है।
Raipur Female Policeman : रायपुर में महिला आरक्षक से दुष्कर्म का आरोप, दिल्ली निवासी युवक पर केस दर्ज

घटना और शिकायत
पुलिस के मुताबिक पीड़िता, जो कि स्थानीय थाने में महिला आरक्षक के रूप में तैनात है, का आरोप है कि कुछ समय पहले उसने शादी डॉट कॉम प्रोफाइल के जरिए आरोपी से संपर्क किया था। दोनों के बीच संवाद और जान-पहचान हुई। पीड़िता का कहना है कि वक्त के साथ आरोपी ने उससे निजी तस्वीरें साझा करने को कहा और बाद में उन तस्वीरों का उपयोग कर उसे ब्लैकमेल करने लगा। जब पीड़िता ने इन दबावों के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की तो आरोपी ने कथित रूप से उससे जबरदस्ती की तथा आगे भी गलत तरीके से प्रभावित करने का प्रयास किया।

पुलिस कार्रवाई और एफआईआर
पुरानीबस्ती पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि शिकायत में दिए गए बयानों के आधार पर आवश्यक वांछित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए सक्रिय प्रयास जारी हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संवेदनशील तरीके से तफ्तीश चल रही है और संभावित डिजिटल साक्ष्यों (मैसेज, ईमेल, वेबसाइट रिकॉर्ड्स व मोबाइल फोन्स) को सुरक्षित कर forensic जांच के लिए भेजा जा रहा है।
There is no ads to display, Please add some




