रायपुर। राजधानी रायपुर के विकास को नई दिशा देने के लिए नगर निगम की सामान्य सभा में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है। इनमें सबसे बड़ा फैसला गौरवपथ-2 के निर्माण से जुड़ा है, जो पचपेड़ी नाका से टिकरापारा सिद्धार्थ चौक होते हुए बिजली ऑफिस चौक तक बनाया जाएगा।
Birth-Death Certificate : अक्टूबर 2023 के बाद जन्मे बच्चों को मिलेगा केवल डिजिटल सर्टिफिकेट
यह नया गौरवपथ, शंकर नगर से कलेक्टोरेट चौक तक बने गौरवपथ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण से शहर के दक्षिणी हिस्से में यातायात सुगम होगा और क्षेत्र का इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत होगा।
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, गौरवपथ-2 में आधुनिक लाइटिंग, हरियाली, साइकिल ट्रैक और फुटपाथ जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। साथ ही, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अन्य परियोजनाओं को भी हरी झंडी दी गई है।
महापौर ने कहा कि रायपुर को स्मार्ट और सुंदर शहर बनाने की दिशा में ये परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी। निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की तैयारी है और इसके लिए बजट का प्रावधान भी किया गया है।



