Raipur-Rajim MEMU train रायपुर। राजधानी रायपुर से राजिम जाने वाले यात्रियों के लिए अब नई रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू कर दी गई है। इस सेवा का आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुभारंभ किया। लंबे समय से यात्रियों द्वारा इस रूट पर मेमू ट्रेन की सुविधा की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है।
Custom milling scam : 140 करोड़ के कस्टम मिलिंग घोटाले में ED का बड़ा छापा, दस्तावेज जब्त
यात्रियों को मिलेगा फायदा
नई मेमू पैसेंजर ट्रेन सेवा से यात्रियों को सुगम, सुलभ और किफायती यात्रा का विकल्प मिलेगा। ग्रामीण अंचलों से राजधानी रायपुर का आवागमन अधिक सुविधाजनक बनेगा। विशेष रूप से विद्यार्थी, नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग के लिए यह ट्रेन उपयोगी साबित होगी। साथ ही रायपुर से राजिम तक सीधी रेल पहुंच होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
ट्रेन विस्तार और सुविधाएं
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल की जानकारी के अनुसार, रायपुर-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन अब राजिम तक विस्तार किया गया है। 19 सितंबर 2025 से नियमित समय-सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 68766/68767 रायपुर और राजिम दोनों छोर से प्रतिदिन संचालित होगी।
There is no ads to display, Please add some



