बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के तारबाहर थाना इलाके में एक बड़ी आगजनी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, कोरबा का रिकवरी एजेंट अनुराग पटेल अपने कंपनी मालिक के साथ पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर कंपनी के दफ्तर में आग लगाने पहुंचा।
घटना विनोबानगर में स्थित रिलायबल कंपनी के ऑफिस की है। शुक्रवार की रात ऑफिस स्टाफ को अचानक कॉल आया कि दफ्तर के दरवाजे में आग लगी हुई है। मौके पर पहुंचे तो पाया कि ऑफिस का दरवाजा पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि रिकवरी एजेंट अनुराग पटेल ने कंपनी में जमा करने के लिए करीब डेढ़ लाख रुपए की राशि जमा नहीं की थी। इस कारण उसका बॉस के साथ विवाद हुआ। विवाद के बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दफ्तर के दरवाजे में पेट्रोल डालकर आगजनी की।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
There is no ads to display, Please add some


