नई दिल्ली।’ केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि अगर किसी दल का नेता बहस या चर्चा में रुचि नहीं रखता और सिर्फ राजनीतिक ड्रामा करना चाहता है तो विपक्ष का नुकसान हो रहा है, सरकार का नहीं।
किरेन रिजिजू ने कहा- सरकार बहुमत में है और चाहे तो विधेयक पास करवा लेगी, लेकिन इससे विपक्ष के सांसदों का ही नुकसान होगा।
भारत पर आज से लागू होगा 50% अमेरिकी टैरिफ, किन सेक्टर पर होगा असर, कौन से सेक्टर अभी सेफ
रिजिजू बोले- सांसद जनता की आवाज उठाने आए हैं संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू शनिवार (30 अगस्त) को बेंगलुरु में ‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की संसदीय प्रणाली’ विषय पर वकीलों के संगठन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं युवा सांसदों से कहता हूं कि जब आपका नेता आपको संसद में हंगामा करने के लिए कहे तो उसका विरोध करें। आप संसद में जनता की आवाज उठाने के लिए आए हैं, न कि केवल हंगामा करने के लिए।’
There is no ads to display, Please add some


