सक्ती (छत्तीसगढ़)। शनिवार दोपहर हसौद थाना क्षेत्र में जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े के काफिले की तीन गाड़ियों के आपस में टकराने से हड़कंप मच गया। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, हालांकि तीनों वाहनों के आगे-पीछे के हिस्से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, सांसद कमलेश जांगड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल और जिला पंचायत सभापति आयुष शर्मा का काफिला वित्त मंत्री ओपी चौधरी के कार्यक्रम से लौट रहा था। इसी दौरान धमनी गांव के पास आगे चल रही गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे की दो गाड़ियां दूरी कम होने के कारण एक-दूसरे से टकरा गईं।
सांसद गाड़ी में मौजूद नहीं थीं
हादसे के समय सांसद कमलेश जांगड़े अपनी गाड़ी में मौजूद नहीं थीं। वहीं बाकी वाहनों में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहनों को नुकसान जरूर पहुंचा, लेकिन किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
251 कुण्डीय महायज्ञ से लौट रहा था काफिला
हसौद में 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया था। इसमें वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद कमलेश जांगड़े सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद काफिला सक्ती की ओर लौट रहा था, तभी घटना हो गई।
ग्रामीणों और पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। बाद में हसौद पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटाकर यातायात सुचारू कराया।
पुलिस कर रही विस्तृत जांच
हसौद थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि यह हल्की टक्कर की घटना थी, जिसमें किसी को चोट नहीं आई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आगे चल रहे वाहन के अचानक ब्रेक लगाने और वाहनों के बीच कम दूरी होने से यह दुर्घटना हुई। फिलहाल, मामले की विस्तृत जांच जारी है।



