Road Accident , मुंगेली। राजस्थान और दिल्ली की निजी यात्रा छत्तीसगढ़ के एक थाना प्रभारी की अंतिम यात्रा बन गई। मुंगेली जिले के जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा की राजस्थान के भरतपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक ढाबे के पास अचानक आवारा कुत्तों ने उन्हें दौड़ा लिया, जिससे बचने के प्रयास में वे सड़क पर आ गए और उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
बीजापुर मुठभेड़ बड़ा अपडेट: 6 नक्सलियों के शव बरामद, DVCM दिलीप बेड़जा समेत 4 की पहचान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा अपने कुछ साथियों के साथ निजी यात्रा पर राजस्थान गए हुए थे। यात्रा के दौरान भरतपुर जिले में एक ढाबे के पास वे रुके थे। इसी दौरान अचानक वहां मौजूद आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई। वर्तमान में भरतपुर में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मुंगेली पुलिस प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई।
इस संबंध में मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा एक कर्तव्यनिष्ठ और अनुभवी अधिकारी थे। वे अपने साथियों के साथ निजी यात्रा पर थे और दुर्भाग्यवश यह हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही भरतपुर पुलिस से लगातार संपर्क में रहकर पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है। परिजनों की बात करें तो थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा की पत्नी तखतपुर में शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जैसे ही घटना की सूचना परिजनों और सहकर्मियों को मिली, सभी गहरे सदमे में हैं।
There is no ads to display, Please add some



