Road accident : तखतपुर। बिलासपुर-मुंगेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर खम्हरिया गांव के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिले के जनप्रतिनिधि की कार से बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हुई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत सिम्स, बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान तखतपुर निवासी अश्वनी गंधर्व के रूप में हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।
Cough Syrup: कफ सिरप कांड, श्रीसन फार्मा पर ईडी का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग की भी जांच
घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी तखतपुर ने बताया कि दुर्घटना में शामिल कार को थाने लाया गया है और उसके मालिक की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना रात की होने के कारण प्राथमिकता घायल को उपचार दिलाने की थी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार कार सवार आरोपियों की तलाश जारी है। इस दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना के समय कार में कोई जनप्रतिनिधि तो नहीं था और किसी को चोट तो नहीं आई है।