Sawan pehla somwar kab hai 2025 : सावन का महीना भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है. इस अवधि में धार्मिक महत्व और बढ़ जाता है. इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस दौरान कुल 4 सावन सोमवार के व्रत रखे जाएंगे. मान्यता है यह उपवास करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जो कुंआरी लड़कियां व्रत रखती हैं उन्हें मनचाहा व्रत प्राप्त होता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल सावन का पहला सोमवार का कब रखा जाएगा और इसकी पूजा विधि और मुहूर्त क्या है….

सावन सोमवार 2025 – Sawan Monday 2025

ऐसी मान्यता है कि श्रावण मास के दौरान शिव जी धरती पर निवास करते हैं. यही कारण इस श्रावण मास में की गई प्रार्थनाएं और पूजा ज्यादा फलदायी होते हैं. 

सावन का पहला सोमवार “प्रथम श्रावणी सोमवार” 14 जुलाई को रखा जाएगा. ऐसा माना जाता है कि इस दिन सच्चे मन से की गई पूजा भगवान शिव को प्रसन्न करती है और वे भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. 

सावन के पहले सोमवार के शुभ मुहूर्त – Auspicious time for the first Monday of Savan

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:16 से 5:04 तक रहेगा.
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:05 से 12:58 तक रहेगा.
अमृत काल दोपहर 12:01 से 1:39 तक रहेगा.
प्रदोष काल शाम 5:38 से 7:22 तक रहेगा.

सावन के पहले सोमवार की पूजा विधि

  • इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें
  • फिर स्वच्छ वस्त्र धारण करिए. 
  • घर की साफ-सफाई के बाद पूजा स्थान को साफ करें.
  • अब आप भगवान शिव का ध्यान करते हुए हाथ में जल, फूल और अक्षत लेकर व्रत का संकल्प लीजिए. 
  • अब आप घर के मंदिर या पूजा स्थान में भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर रखें.
  • पूजा स्थान को फूलों से सजाएं और दीपक जलाएं.
  • फिर आप पूजा की शुरूआत करें.
  • पूजा में शिवलिंग का अभिषेक भी कर सकते हैं- इसके लिए दूध, दही, शक्कर और घी से पंचामृत तैयार करें. 
  • ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जप करें.
  • इसके साथ ही शिव चालीसा, रुद्राष्टक, या महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करें.
Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version