गरियाबंद: जिले के प्रसिद्ध गजपल्ला वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने आई रायपुर की युवती महविश खान की डूबने से मौत हो गई। रविवार को रायपुर से आईं 5 युवतियां और 2 युवक गजपल्ला वॉटरफॉल घूमने पहुंचे थे इसी दौरान 23 वर्षीय महविश खान पानी की तेज धारा में बह गई और लापता हो गई थी। महविश रायपुर के राजा तालाब इलाके की रहने वाली थी।
Sidharth Malhotra And Kiara Advani: सिद्धार्थ मल्होत्रा बने पापा, कियारा आडवाणी ने दिया बेटी को जन्म
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस बल, वन विभाग और SDRF की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सोमवार को करीब 24 घंटे के अथक प्रयास के बाद SDRF की टीम ने महविश का शव वाटरफॉल की गहराई में स्थित एक सुरंग से बरामद किया।
‘हत्या की माफी नहीं’: यमन में भारतीय नर्स निमिषा की फांसी टली लेकिन मृतक के भाई ने दे दिया यह बयान
बताया जा रहा है कि वॉटरफॉल के भीतर दो बड़े सुरंगनुमा गड्ढे हैं जिनकी गहराई लगभग 30 से 40 फीट है। पानी की तीव्र धारा और दुर्गम स्थल के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। रेस्क्यू टीम को पहाड़ की करीब 80 मीटर ऊँचाई चढ़कर और उतरकर घटनास्थल तक पहुंचना पड़ा।



