गरियाबंद/राजिम, 29 दिसंबर। राजिम थाना क्षेत्र के देवरी गांव में सोमवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे एक युवक की क्षत-विक्षत हालत में लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान चंदू तारक के रूप में की जा रही है। शव की हालत और घटनास्थल पर मिले निशानों को देखकर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।
ग्रामीणों के अनुसार, युवक की लाश को करीब 100 मीटर तक घसीटने के निशान सड़क पर मिले हैं, जिससे यह संदेह और गहरा गया है कि युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को मेन रोड पर फेंका गया है। शव की स्थिति देखकर मौके पर मौजूद लोग सहम गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
CG NEWS : फार्म हाउस में जुए का बड़ा खुलासा, रायपुर पुलिस ने 26 जुआरियों को दबोचा
सूचना मिलते ही राजिम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
घटना के बाद देवरी गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों में भय के साथ-साथ गुस्सा भी देखा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी। इलाके में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
There is no ads to display, Please add some


