Shah Rukh Khan : बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टार्स में से एक हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान का दिल्ली में एक रेस्टोरेंट हुआ करता था। बताया जाता है कि यह रेस्टोरेंट दिल्ली के मशहूर खान मार्केट इलाके में स्थित था, जहां वे अपने परिवार के साथ रहते थे।
रेस्टोरेंट का नाम था ‘दिलदार रेस्टोरेंट’
शाहरुख खान के पिता का रेस्टोरेंट ‘दिलदार रेस्टोरेंट’ (Dildar Restaurant) नाम से जाना जाता था। यह जगह खासतौर पर स्थानीय लोगों में काफी लोकप्रिय थी, जहां स्वादिष्ट कबाब, बिरयानी और नॉर्थ इंडियन व्यंजन परोसे जाते थे।
शाहरुख खान की पढ़ाई और शुरुआती संघर्ष
शाहरुख खान ने दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से पढ़ाई की और बाद में हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन में पढ़ाई शुरू की, लेकिन अभिनय के प्रति जुनून ने उन्हें पढ़ाई अधूरी छोड़ने पर मजबूर कर दिया।
थिएटर से शुरू हुआ एक्टिंग करियर
शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली के थिएटर ग्रुप ‘थिएटर ऐक्शन ग्रुप (TAG)’ से की, जहां वे निर्देशक बैरी जॉन के साथ काम करते थे। इसी दौरान उन्हें टीवी सीरियल्स जैसे फौजी, सर्कस और दिल दरिया में काम करने का मौका मिला।
बॉलीवुड में डेब्यू और सफलता की शुरुआत
1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से शाहरुख खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने बाज़ीगर, डर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्मों से खुद को इंडस्ट्री के टॉप एक्टर के रूप में स्थापित कर लिया।
शाहरुख खान ने किया पिता का सपना पूरा
हालांकि उनके पिता का रेस्टोरेंट ज्यादा समय तक नहीं चल पाया, लेकिन शाहरुख खान ने मेहनत और लगन से वो मुकाम हासिल किया, जिसका सपना शायद उनके पिता ने देखा था — एक ऐसी पहचान जो पूरी दुनिया में सम्मान और सफलता से भरी है।
आज भी जुड़ी है दिल्ली से यादें
शाहरुख खान कई बार इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उन्हें दिल्ली की गलियां, वहां का खाना और उनकी पुरानी यादें बेहद प्यारी लगती हैं। उनके मुताबिक, “दिल्ली ने मुझे बनाया है, और मुंबई ने मुझे मशहूर किया है।”



