बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने प्यार में अपना धर्म तक बदल दिया, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने प्रेम को साबित करने के लिए अपनी पहचान तक त्याग दी। ऐसी ही कहानी है ट्रांसजेंडर अभिनेत्री बॉबी डार्लिंग की, जिन्होंने न केवल प्यार में पड़कर सर्जरी करवाई और जेंडर बदला, बल्कि अपने पूरे अस्तित्व को बदल डाला। हालांकि, बदले में उन्हें जो मिला, वह था धोखा, दर्द और अकेलापन। कभी पंकज के नाम से पहचानी जाने वाली बॉबी डार्लिंग जिसके लिए लड़की बनीं उसी ने उन्हें छोड़ दिया। अब एक्ट्रेस ने अपनी दर्द भरी कहानी सुनाई है।
‘लेडी धोनी’ ने रच दिया इतिहास, यह कारनामा करने वाली बनीं दुनिया की पहली बल्लेबाज
प्यार की शुरुआत और धोखे की बुनियाद
बॉबी डार्लिंग ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने दर्दनाक अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि उनकी शादी एक ऐसे व्यक्ति से हुई जिसने खुद को एक कॉन्ट्रैक्टर बताया था। वह उन्हें फेसबुक के जरिए मिला और प्यार का झूठा नाटक किया। शुरुआती बातचीत और झूठे वादों के जाल में फंसकर बॉबी को लगा कि उन्होंने अपनी जिंदगी का सच्चा साथी पा लिया है। जब यह रिश्ता आगे बढ़ा तो बॉबी ने अपने प्रेम को साबित करने के लिए वह फैसला लिया, जो किसी के लिए भी आसान नहीं होता। उन्होंने जेंडर चेंज सर्जरी करवाई और खुद को पूरी तरह बदल दिया, ताकि वह अपने प्रेमी के साथ एक सामान्य शादीशुदा जिंदगी बिता सकें। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने शरीर का अंग कटवा दिया, अपनी पहचान छोड़ दी… इससे बड़ी कुर्बानी क्या हो सकती है?’
शादी के बाद का कड़वा सच
बॉबी का यह कदम न सिर्फ उनके लिए, बल्कि उनके परिवार के लिए भी एक बड़ा सामाजिक झटका था। उन्होंने बताया कि उनके पिता को ताने सुनने पड़े कि आपके लड़के ने तो लड़के से शादी कर ली। इस पूरे घटनाक्रम से उनका परिवार मानसिक और सामाजिक रूप से टूट गया, लेकिन बॉबी ने तब भी हार नहीं मानी और अपने फैसले पर अडिग रहीं। बॉबी ने जब अपने प्रेमी से शादी की तो उन्हें लगा कि अब उनकी जिंदगी में स्थिरता आ जाएगी, लेकिन जल्द ही उनका भ्रम टूट गया। उन्होंने बताया कि उनके पति की मंशा सिर्फ लालच की थी, वो पैसे और संपत्ति के पीछे था। वो उन्हें सिर्फ इस्तेमाल कर रहा था। बॉबी ने कहा, ‘जिसके लिए मैंने सब कुछ किया, उसने ही मुझे धोखा दिया। मुझे अपने फैसले पर अफसोस है कि मैंने ऐसे व्यक्ति पर भरोसा किया।’
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर रायपुर में वायुसेना का एयर शो, गूंजेगा शौर्य और पराक्रम का उद्घोष
तलाक और अकेलापन
शादी टूटने के बाद, बॉबी को फिर एक बार समाज के तानों और तिरस्कार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘तलाक के बाद सबने मुझे छोड़ दिया, कोई मेरा साथ देने को तैयार नहीं था। शायद ये मेरे ही कर्मों की सजा थी।’ बॉबी ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने माता-पिता को बहुत तकलीफ दी थी और इसीलिए खुद भी बहुत कुछ सहा। इतनी तकलीफों के बावजूद बॉबी डार्लिंग आज भी मजबूती से खड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं जैसी पैदा हुई थी, उसमें मेरा कोई दोष नहीं था। मैंने खुद को बदला, खुद को खो दिया… लेकिन अब मैं खुद को फिर से संवार रही हूं।’