Shilpa Shetty , उज्जैन। बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी हाल ही में उज्जैन पहुंचीं, जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। दोनों बहनों ने रात्रि की दिव्य शयन आरती में सहभागिता की और पूरी श्रद्धा के साथ बाबा महाकाल की आराधना की। मंदिर परिसर में उनकी मौजूदगी से श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
CG – भगवा पहनकर भिक्षा मांग रहा था मुस्लिम युवक, बजरंग दल ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले…..फिर जो हुआ…
दर्शन के बाद शिल्पा शेट्टी ने अपने आध्यात्मिक अनुभव साझा करते हुए कहा कि महाकाल के दरबार में पहुंचना किसी योजना का नहीं, बल्कि स्वयं भगवान का बुलावा होता है। उन्होंने भावुक अंदाज में कहा, “महाकाल के दर्शन तभी होते हैं जब बाबा खुद बुलाते हैं। ऐसा लगा जैसे उन्होंने हमें पुकारा और हम सब कुछ छोड़कर यहां दौड़े चले आए। यहां की ऊर्जा बेहद शक्तिशाली और दिव्य है।”
शिल्पा ने यह भी बताया कि वह पहली बार शयन आरती में शामिल हुईं और इस दौरान उन्हें अद्भुत शांति और सकारात्मकता का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि आरती के समय वातावरण इतना भावुक कर देने वाला था कि मन स्वतः ही बाबा के चरणों में झुक गया। वहीं शमिता शेट्टी ने भी महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्था, अनुशासन और आध्यात्मिक वातावरण की सराहना की।
मंदिर प्रशासन की ओर से दोनों बहनों का विधिवत स्वागत किया गया। पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कराई और प्रसाद भेंट किया। इस दौरान शिल्पा और शमिता ने मंदिर समिति, पुजारी वर्ग और श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि महाकालेश्वर मंदिर देश-विदेश के श्रद्धालुओं के साथ-साथ फिल्मी जगत की हस्तियों के लिए भी आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। समय-समय पर कई कलाकार और नामचीन हस्तियां बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचते हैं। शिल्पा और शमिता शेट्टी की यह आध्यात्मिक यात्रा भी इसी श्रद्धा और विश्वास की मिसाल मानी जा रही है।
There is no ads to display, Please add some



