गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। जिला साहू संघ गरियाबंद का बहुप्रतीक्षित सामाजिक निर्वाचन स्थानीय साहू छात्रावास परिसर में अत्यंत शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं पूर्णतः लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत सम्पन्न हुआ। मतदान स्थल पर सुबह से ही समाजजनों में खासा उत्साह देखने को मिला और सभी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जिले के कुल 358 मतदाताओं ने मतदान में सहभागिता निभाई। निर्वाचन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराई गई।

पदों पर उम्मीदवार एवं परिणाम

इस चुनाव में— अध्यक्ष पद हेतु 3 प्रत्याशी, उपाध्यक्ष (पुरुष) हेतु 4 प्रत्याशी, उपाध्यक्ष (महिला) हेतु 2 प्रत्याशी, संगठन सचिव हेतु 3 प्रत्याशी मैदान में थे।

मतगणना के पश्चात घोषित परिणाम इस प्रकार रहे—

  • अध्यक्ष पद: ग्राम बेलर निवासी प्रवीण साहू विजयी घोषित किए गए।
  • उपाध्यक्ष (पुरुष): देवराज साहू, छुरा निर्वाचित हुए।
  • उपाध्यक्ष (महिला): पुष्पा जगन्नाथ साहू, बोरसी ने विजय प्राप्त की।
  • संगठन सचिव: ठाकुर राम साहू (किरवई) एवं सुनीति साहू (बहेनरपाल) निर्विरोध निर्वाचित हुए।

निर्वाचन प्रक्रिया में रही वरिष्ठजनों की अहम भूमिका

निर्वाचन को सफल बनाने में समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। निर्वाचन अधिकारी उद्यो राम साहू (रायपुर), चंद्रशेखर साहू एवं सहयोगियों द्वारा पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ निर्वाचन सम्पन्न कराया गया, जिससे समाज में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती मिली।

विजय उपरांत स्वागत एवं दर्शन-पूजन

चुनाव परिणाम घोषित होते ही समाजजनों द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से कमलेश साहू, जगदीश साहू, नेहरू साहू, अनिल साहू, प्रकाश साहू, सोमप्रकाश साहू, मोतीराम साहू, पुष्पा साहू, तनु साहू, इंदु साहू, शत्रुघ्न साहू, राकेश साहू सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

विजय के पश्चात नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू ने भगवान राजिम लोचन एवं माता राजिम मंदिर में दर्शन कर समाज की सुख-शांति एवं समृद्धि हेतु पूजा-अर्चना की।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version