Student Dies of Jaundice बलरामपुर, छत्तीसगढ़ | 11 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले के रघुनाथनगर स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा की पीलिया (जॉन्डिस) से मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना न केवल इलाके में गहरा शोक फैला रही है, बल्कि स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन की घोर लापरवाही को भी उजागर कर रही है।
HIV Positive Mother: मानव गरिमा से खिलवाड़, हाई कोर्ट ने मांगा मुख्य सचिव से जवाब
क्या है मामला?
मृतक छात्रा आठवीं कक्षा की छात्रा थी। परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कूल में पिछले एक महीने से गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही थी। कई बच्चों में पीलिया जैसे लक्षण — उल्टी, बुखार, आंखों और त्वचा का पीलापन — पहले ही दिखने लगे थे, लेकिन प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान ही छात्रा ने दम तोड़ दिया।
कई बार की गई थी शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई
परिजनों का आरोप है कि स्कूल में गंदे पानी को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बच्चों को पीने के लिए जो पानी उपलब्ध कराया जा रहा था, उसमें गंदगी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती थी।
There is no ads to display, Please add some




