T20 World Cup 2026 , नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर एक बार फिर बड़ा सियासी और क्रिकेटीय विवाद सामने आता दिख रहा है। बांग्लादेश के आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब चर्चाएं तेज हैं कि पाकिस्तान भी इस मेगा इवेंट से खुद को अलग कर सकता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर पाकिस्तान बाहर होता है तो उसकी जगह कौन सी टीम को मौका मिलेगा और आईसीसी किस आधार पर फैसला लेगी?
T20 World Cup 2026 : अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटता है तो आईसीसी के सामने क्या होंगी सबसे बड़ी चुनौतियां

बांग्लादेश पहले ही बाहर, रिप्लेसमेंट तय
आईसीसी पहले ही साफ कर चुका है कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा नहीं लेगा। इसके पीछे बोर्ड स्तर पर आईसीसी से चला आ रहा विवाद, आयोजन से जुड़ी शर्तों पर असहमति और कुछ कूटनीतिक कारण बताए जा रहे हैं।
बांग्लादेश के बाहर होते ही आईसीसी ने उसके रिप्लेसमेंट के तौर पर अगली पात्र टीम को शामिल करने पर अंतिम मुहर लगा दी है। इससे यह संकेत भी मिल गया कि आईसीसी किसी भी स्थिति में टूर्नामेंट को तय शेड्यूल और टीमों की संख्या के साथ ही कराना चाहता है।

पाकिस्तान के रुख ने बढ़ाई हलचल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बांग्लादेश के समर्थन में आईसीसी के फैसले पर आपत्ति जताई थी। पीसीबी का कहना था कि अगर बांग्लादेश को बाहर किया जाता है, तो पाकिस्तान भी अपने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भाग लेने के फैसले पर दोबारा विचार करेगा।
अब यही बयान पाकिस्तान के लिए मुश्किल का कारण बन सकता है। सूत्रों के मुताबिक, अगर पाकिस्तान आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से हटने का फैसला करता है, तो आईसीसी बिना देरी किए उसके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर देगा।

पाकिस्तान के बाहर होने पर किसे मिलेगा मौका?
क्रिकेट गलियारों में सबसे मजबूत दावेदारी आयरलैंड और जिम्बाब्वे की मानी जा रही है। हालांकि मौजूदा रैंकिंग और क्वालिफिकेशन प्रदर्शन के आधार पर आयरलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

There is no ads to display, Please add some


