गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक तांत्रिक ने 8 लोगों को लड्डू में नशे की दवाई मिलाकर खिलाई, जिससे एक ही परिवार के 5 लोग बेहोश हो गए और बेहोश होने के बाद तांत्रिक रात में 60 हजार का सोना लेकर भाग गया।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के भसेरा गांव का है। यहां तांत्रिक ने घर में पूजा-पाठ के बहाने प्रसाद में नशे की दवाई मिलाई थी और उसे परिवार को खिला दिया। वहीं सुबह होश आने पर तांत्रिक गायब था और घर से पैसे भी गायब थे। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकात दर्ज कराई।
वहीं आरोपी तांत्रिक सत्यनारायण साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो रायपुर का रहने वाला है। वह 60 हजार रुपये के सोने के साथ भाग गया था। 5 लोगों का इलाज महासमुंद जिला अस्पताल में चल रहा है।
There is no ads to display, Please add some


