India vs Bangladesh Series: टीम इंडिया इस वक्त तो इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला भारतीय टीम हार चुकी है और दूसरा मैच जारी है। सीरीज लंबी है, जो अगले महीने यानी अगस्त के पहले सप्ताह तक चलेगी। इसके बाद अगस्त में ही भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली थी, लेकिन अब ये दौरा खटाई में पड़ गया है। हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि ये सीरीज अब नहीं होगी।
अगस्त में तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने थे
भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा प्रस्तावित है, इसमें तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने थे। सीरीज का पहला मुकाबला 17 अगस्त से होना था। लेकिन अब नहीं लगता कि ये सीरीज हो पाएगी। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि अभी तक सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन क्रिकबज के हवाले से पता चला है कि बांग्लादेश ने इस सीरीज की तैयारियों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। वैसे तो अक्सर भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट ही नहीं, बाकी खेलों में भी मुकाबले होते रहे हैं। दोनों देशों की टीमें एक दूसरे के यहां जाकर खेलती रही हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त में रिश्ते तल्ख हुए हैं। इसका असर अब क्रिकेट पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है।
बांग्लादेश ने मीडिया आधिकारों पर लगाई रोक
दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज अब नहीं खेली जाएगी, इस बात को हवा तब मिली, जब बांग्लादेश ने मीडिया अधिकारों की बिक्री पर रोक लगा दी। जो जुलाई के पहले सप्ताह में ही होनी थी। इस बीच खबर ये भी है कि भारत और बांग्लादेश की ये सीरीज फिलहाल टली है कैंसिल नहीं हुई है। यानी अभी भले सीरीज पर संकट हो, लेकिन आने वाले वक्त में ये सीरीज जरूर खेली जाएगी। इसका फैसला दोनों बोर्ड के अधिकारी आपस में बात करके लेंगे।
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी में अब लगेगा समय
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली सीरीज इसलिए अहम थी, क्योंकि इसमें वनडे मैच भी खेले जाने थे। यानी विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इस सीरीज का हिस्सा होने वाले थे। दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद अब केवल वनडे ही खेलते हैं, लेकिन अगर सीरीज नहीं होगी तो फिर आपको कोहली और रोहित की बल्लेबाजी फिर से देखने के लिए इंतजार करना होगा। टी20 सीरीज इसलिए अहम थी, क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप था, जिसकी तैयारी ये दोनों टीमें कर लेती, लेकिन फिलहाल तो पूरी सीरीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
There is no ads to display, Please add some


