अगर आप चैटिंग ऐप टेलिग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। टेलिग्राम और और एलन मस्की की कंपनी के बीच एक बड़ी डील हो गई है। इस डील का सीधा फायदा करोड़ों लोगों को मिलेगा। एलन मस्क की AI कंपनी xAI और टेलिग्राम के बीच यह डील हुई है। इस पार्टनरशिप के बाद टेलिग्राम में X के एआई चैटबॉट Grok को इंटीग्रेट किया जाएगा। अब टेलिग्राम यूजर्स को अब चैटिंग का एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
xAI और टेलिग्राम के बीच हुई इस साझेदारी की जानकारी टेलिग्राम के फाउंडर पावले ड्यूरोव ने दी। पावेल ड्यूरोव के मुताबिक यह एक्स के साथ यह पार्टनरशिप एक साल के लिए होगी। दोनों कंपनियों के बीच हुई इस पार्टनरशिप से करीब एक अरब से ज्यादा लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।
गैस-एसिडिटी की वजह से बिगड़ रही पेट की सेहत, तो खाएं पोषक तत्वों से भरपूर ये सीड्स
टेलिग्राम का होगा आर्थिक लाभ
आपको बता दें कि एक्स के साथ हुई डील के बाद अब टेलिग्राम यूजर्स को अलग से Grok को इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। यूजर्स डायरेक्ट टेलिग्राम ऐप पर ही Grok चैटबॉट का इस्तेमाल करके चैटिंग का एक नया अनुभव ले सकते हैं। इस साझेदारी के तहत XAI टेलिग्राम को करीब 300 मिलियन डॉलर की फंडिंग देगा। अगर आप टेलिग्राम इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब आपको इसमें बहुत कुछ नया मिलने वाला है।
xAI और टेलिग्राम के बीच हुई इस पॉर्टनरशिप में एआई चैटबॉट से होने वाली कमाई का 50 प्रतिशत हिस्सा टेलिग्राम को मिलेगा। इस साझेदारी के बाद अब टेलिग्राम यूजर्स चैटिंग के दौरान अपनी जरूरतों को मुताबिक एआई की हेल्प ले पाएंगे। ग्रोक की एंट्री के साथ ही टेलिग्राम में दूसरे कई सारे एआई फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा जो यूजर्स के काम को आसान बनाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि टेलिग्राम यूजर्स को क्या कुछ नया मिलने वाला है।
एलन मस्क ने लिया बड़ा फैसला, ट्रंप प्रशासन से खुद को किया अलग; निभा रहे थे बड़ी जिम्मेदारी
टेलिग्राम यूजर्स को मिलेंग कई फायदे
- टेलिग्राम यूजर्स को अब जल्द ही Smart Text Editing फीचर मिलने वाला है। यूजर्स अब चैटिंग में मैसेज को एडिट कर पाएंगे और उसका टोन बदल पाएंगे।
- टेलिग्राम यूजर्स को जल्द ही Chat Summaries करने का भी फीचर मिलने वाला है। इससे लंबी चौड़ी बात को शॉर्ट फॉर्म में समझने में मदद मिलेगी।
- टेलिग्राम में जल्द ही Document Summarization का फीचर मिलने वाला है।
- टेलिग्राम में अब Link Insights का फीचर मिलेगा जिससे यूजर्स बिना किसी लिंक को ओपन किए ही समझ सकेंगे कि उसमें क्या है।
- टेलिग्राम यूजर्स को Sticker और Avatar Creation के लिए कई सारे टूल्स मिलेंगे। इसकी मदद से आप खुद के लिए स्टीकर्स और अवतार क्रिएट कर सकेंगे।