रायगढ़। छत्तीसगढ़–ओडिशा सीमा पर स्थित टपरिया बॉर्डर में दो दिन पहले हुए हिंसक विवाद के बाद हालात अब भी सामान्य नहीं हो सके हैं। रायगढ़ और ओडिशा के ट्रांसपोर्टरों के बीच हुई मारपीट और पथराव की घटना के बाद प्रशासन ने एहतियातन सीमा को सील कर दिया है, जिससे दोनों ओर ट्रकों की लंबी कतारें लग गई हैं।
सीमा सील, आवागमन ठप
हिंसक झड़प के बाद सुरक्षा को देखते हुए भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। बॉर्डर के दोनों तरफ सैकड़ों ट्रक फंसे हुए हैं, जिससे व्यापार और परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ट्रक चालकों को कई घंटों से इंतजार करना पड़ रहा है।
आतिशी ने मृत महिला के परिवार से की मुलाकात, दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
100 से ज्यादा लोगों पर FIR
मारपीट की घटना के बाद तमनार थाना में दोनों पक्षों की शिकायत पर 100 से अधिक लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच शुरू कर दी है और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
भारी पुलिस बल तैनात
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए टपरिया बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है ताकि किसी भी तरह की दोबारा हिंसा न हो।
तनावपूर्ण माहौल, समाधान की कोशिश
हालांकि फिलहाल कोई नई हिंसक घटना सामने नहीं आई है, लेकिन तनाव का माहौल अब भी बना हुआ है। प्रशासन और परिवहन संगठनों के बीच बातचीत कर समस्या के समाधान की कोशिशें की जा रही हैं।
There is no ads to display, Please add some



