कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत-अमेरिका में टैरिफ को लेकर बढ़ते विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब की सराहना की। थरूर ने रविवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में एजेंसी ANI से कहा- मैं इस नए लहजे का एहतियात के साथ स्वागत करता हूं।
थरूर ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बुनियादी संबंधों के महत्व पर जोर दिया, जो एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। दोनों ने जो मैसेज दिया, हमारे लिए वह बहुत जरूरी है। मैं इस नए लहजे का स्वागत करता हूं।
शिक्षा में मेंटरशिप पर राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला, समानता और सशक्तिकरण पर जोर
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा- मुझे नहीं लगता कि हम 50% टैरिफ या राष्ट्रपति और उनके स्टाफ ने जो अपमान किया है, उसे पूरी तरह से भूल सकते हैं। ट्रम्प का स्वभाव काफी चंचल है, और उन्होंने जो कुछ कहा है, उससे हमारे देश को चोट पहुंचा है। देश का अपमान हुआ है।
दरअसल, ट्रम्प ने 5 सितंबर को कहा था कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। कुछ घंटे बाद उन्होंने PM मोदी को एक महान प्रधानमंत्री और अपना दोस्त बताया था। इस पर PM मोदी ने कहा कि वह ट्रम्प की भावनाओं की सराहना करते हैं।
There is no ads to display, Please add some


