गरियाबंद/राजिम(गंगा प्रकाश)। गरियाबंद पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए एक चोरी के मामले का पर्दाफाश कर दिया है। थाना राजिम क्षेत्र में दर्ज इस चोरी प्रकरण में पुलिस ने एक वयस्क आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹20,000 नगद रकम के साथ चांदी का चैन और ब्रेसलेट बरामद किया है।
कैसे हुआ मामला दर्ज — रात के सन्नाटे में टूटा ताला, उड़ गए गल्ले के रुपए
जानकारी के अनुसार, दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को थाना राजिम में एक व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 अक्टूबर की रात वह अपनी जनरल स्टोर्स और किराना दुकान बंद कर घर में परिवार सहित सो गया था।
रात करीब 2 बजे अचानक नींद खुलने पर उसने देखा कि घर के अंदर से दुकान का दरवाजा खुला हुआ है। जब वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दुकान पहुंचा, तो गल्ले में रखे ₹20,000 नगद, एक चांदी का चैन (कीमत ₹7,000) और एक चांदी का ब्रेसलेट (कीमत ₹3,000) गायब थे।
व्यापारी की शिकायत पर थाना राजिम में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331(4) भा.न्या.सं. के तहत चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई — मुखबिर की सूचना से खुली गुत्थी
विवेचना के दौरान पुलिस ने मुखबिरों से मिली जानकारी और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर संदिग्धों पर नज़र रखी। जांच में सामने आया कि चोरी की वारदात में लोकेश तारक (26 वर्ष, निवासी थाना पाण्डुका, जिला गरियाबंद) और एक विधि से संघर्षरत् बालक का हाथ है।
दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उन्होंने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।
पुलिस ने आरोपी लोकेश तारक के कब्जे से ₹5,000 नगद बरामद किया, जबकि नाबालिग आरोपी के कब्जे से ₹15,000 नगद, एक चांदी का चैन और एक चांदी का ब्रेसलेट बरामद किया गया।
सभी जब्ती कार्यवाही पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में पूरी की।
गिरफ्तारी और आगे की कार्यवाही
दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया गया है।
पुलिस की टीम को मिली सराहना
इस सफल कार्रवाई में थाना राजिम की पुलिस टीम की सतर्कता और तत्परता ने एक बार फिर अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पूरी टीम को सराहना दी है और कहा है कि जिले में चोरी, अवैध गतिविधियों और नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।