ओडिशा विजिलेंस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर यानी MVI गोलाप चंद्र हंसदाह के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया। जांच के दौरान विजिलेंस को हंसदाह और उनके परिवार के नाम पर जो संपत्तियां मिलीं, उससे विजिलेंस की आंखें फटी रह गईं। गोलाप चंद्र हंसदाह मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के छह ठिकानों पर एक साथ तलाशी ली गई, जिसमें 44 प्लॉट, एक किलो सोना, 2.126 किलो चांदी, 1.34 करोड़ रुपये के बैंक व बीमा डिपॉजिट, 2.38 लाख रुपये नकद और कई कीमती सामान बरामद किए गए।
विजिलेंस टीम ने हंसदाह के बौद्ध स्थित किराए के घर, मयूरभंज जिले के बारिपदा स्थित उनके मकान, भुवनेश्वर के पांडरा में उनकी बेटी के किराए के फ्लैट, खूंटा थाना क्षेत्र के गुडिडीहा स्थित पैतृक घर, बारिपदा के बाघदिहा इलाके में उनके करीबी सहयोगी के घर और बौद्ध आरटीओ ऑफिस में उनके ऑफिस चैंबर पर एक साथ छापेमारी हुई। इस ऑपरेशन में 6 टीमें शामिल थीं, जिनमें 4 डीएसपी, 7 इंस्पेक्टर और अन्य स्टाफ थे। तलाशी सर्च वारंट स्पेशल जज, विजिलेंस कोर्ट, बारिपदा के आदेश पर की गई थी।
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के घर में मिला खजाना
- हंसदा के पास से 44 प्लॉट की जानकारी मिली, जिनमें से 43 प्लॉट मयूरभंज जिले के बारिपदा शहर और उसके आसपास स्थित हैं और एक प्लॉट बालेश्वर शहर के बाहरी इलाके में हैं।
- इनकी रजिस्ट्री वैल्यू 1.49 करोड़ रुपये बताई गई है।
- हंसदा के लगभग 3,300 वर्गफुट डबल स्टोरी बिल्डिंग को भी अटैच किया गया है।
- हंसदा के ठिकानों से 1 किलो सोना, जिसमें 50 – 50 ग्राम के 2 गोल्ड बिस्किट शामिल हैं और 2.126 किलो चांदी भी बरामद हुई।
- हंसदा के बैंक व बीमा डिपॉजिट को भी अटैच किया गया है जिसके कुल मूल्य 1.34 करोड़ रुपए हैं।
- हंसदा के घर से 2,38,725 रुपये कैश भी बरामद हुए हैं। सबसे बड़ी बात कि हंसदा के घर से एक डायरी भी बरामद हुई है, जिसमें बेनामी पैसों के लेन-देन और हिसाब-किताब का ब्योरा मिला है।
- हंसदा के एक हुंडई क्रेटा कार और 3 दोपहिया वाहन को भी विजिलेंस द्वारा अटैच किया गया है।
- हंसदा के ठिकानों से लगभग 16.06 लाख रुपए के कीमती घरेलू सामान को भी विजिलेंस ने अटैच किया है।
- विजिलेंस छापेमारी में पता चला है कि हंसदा ने हाल ही में बेटी की मेडिकल एजुकेशन के लिए लगभग 40 लाख रुपये खर्च किए थे।
- विजिलेंस का कहना है कि आगे की तलाशी में और भी संपत्ति के खुलासे की संभावना है, जिससे कुल मूल्य में और इजाफा हो सकता है।
गोलाप चंद्र हंसदाह को 2003 में जूनियर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बनाया गया। इसके बाद उन्होंने सुंदरगढ़ के तपरिया चेक गेट, संबलपुर के लक्ष्मीदुंगुरी चेक गेट और मयूरभंज व बरगढ़ के RTO दफ्तरों में काम किया। साल 2020 में वह प्रमोट होकर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बने और बौद्ध RTO में तैनात किए गए। वर्तमान में उनकी मासिक सैलरी 1.08 लाख रुपये है।