ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है जिसमें उसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 जुलाई को किंग्सटन के सबाइना पार्क में खेलना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डे-नाइट खेला जाएगा लेकिन इसको लेकर एक बड़ी मुसीबत सामने आई है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण सबाइना पार्क में चल रहे फ्लड लाइट के काम को लेकर हुई देरी है, जिसमें आईसीसी की तरफ से भी मुकाबला शुरू होने से पहले उसे मंजूरी मिलनी अभी बाकी है।
फ्लड लाइट की रौशनी की जांच होना अभी बाकी
जमैका के सबाइना पार्क में पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसको लेकर वहां पर नई फ्लड लाइट लगाई जानी थी। इस काम में देरी होने के चलते उसे लगा तो दिया गया है, लेकिन ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार किंग्सटन स्टैंड पर रौशनी पूरी तरह से मानकों के अनुसार नहीं है। जमैका क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डोनोवन बेनेट ने इस बात का भरोसा जताया है कि मुकाबले से पहले सारी चीजें ठीक कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि सब तैयारी हो जाएगी। मैं थोड़ा असहज हूं क्योंकि उम्मीद थी कि सारा काम समय पर हो जाएगा, लेकिन जब आप निर्माण का काम कराते हैं तो कुछ चुनौतियां भी सामने आती हैं जो हमारे मामले में फ्लड लाइट्स और स्कोरबोर्ड के मामले में हुआ।
26 या 27 कब है हरियाली तीज? यहां जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
आईसीसी की टीम जल्द करेगी दौरा
तीसरे टेस्ट मैच की तैयारियों को लेकर आईसीसी की टीम सबाइना पार्क का दौरा करेगी जिसमें उसके फैसले पर सबकुछ निर्भर रहने वाला है कि ये मुकाबला डे-नाइट खेला जाएगा या नहीं। वहीं इसको लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भरोसा जताया है कि ये मुकाबला होगा और इसके बाद यहां पर टी20 सीरीज के भी 2 मैच खेले जाएंगे। बता दें दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता था, जबकि दूसरा मुकाबला ग्रेनेडा के मैदान पर खेला जा रहा है।