स्पाइसजेट के एक विमान में दो उपद्रवी यात्रियों ने विमान के कॉकपिट में सोमवार को जबरन घुसने का प्रयास किया जिसके बाद उन्हें दिल्ली हवाई अड्डे पर उतार दिया गया है। स्पाइसजेट ने बताया कि विमान को मुंबई जाना था, उसे वापस ‘बे’ पर लाया गया और दोनों यात्रियों को उतारकर उन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सौंप दिया गया। उसने कहा, ‘‘14 जुलाई, 2025 को दिल्ली से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 9282 से दो उपद्रवी यात्रियों को उतार दिया गया।’’ विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों यात्रियों ने कॉकपिट के पास जबरन जाने की कोशिश की और विमान की गतिविधियों में व्यवधान पैदा किया।’’ विमानों की उड़ान पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24.कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उड़ान संख्या एसजी 9282 को मूल रूप से दोपहर साढ़े 12 बजे रवाना होना था, वह शाम सात बजकर 21 मिनट पर रवाना हुई।

CG VIdhansabha Monsoon Session 2025 LIVE : मानसून सत्र के दूसरे दिन सीएसआर मद, उद्योग, जल-जीवन मिशन सहित खराब सड़कों को लेकर सदन में गूंजेगा मुद्दा

अहमदाबाद विमान हादसे पर AAIB ने क्या दी रिपोर्ट?

बता दें कि अहमदाबाद में जब से विमान हादसा हुआ है, उसके बाद से विमानों के रखरखाव से लेकर चेकिंग हो या फिर विमानों की उड़ान, सब पर पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे में आए दिन विमानों से संबंधित खबरें देखने को मिल रही है। इस बीच अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो (AAIB) ने प्रारंभिक रिपोर्ट को जारी किया। इस रिपोर्ट यह जानकारी सामने आई कि दुर्घटनाग्रस्त विमान के दोनों इंजनों में ईंधन की आपूर्ति को नियंत्रित करने वाले दोनों फ्यूल कंट्रोल स्विच ”रन” से ”कटऑफ” स्थिति (चालू से बंद) में चले गए थे। संभव है कि इससे ही प्लेन क्रैश हुआ हो।

चार साल बाद पटरी पर लौटेंगी छत्तीसगढ़ की 13 लोकल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

डीजीसीए का बड़ा फैसला

हालांकि इस मामले पर AAIB की रिपोर्ट के बाद भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अब बड़ा फैसला लिया है। DGCA ने कहा है कि देश में संचालित होने वाली सभी उड़ानों की जांच अनिवार्य होगी। विमान के इंजन स्विच फ्यूल सिस्टम की जांच की जाएगी। इसके साथ ये भी कहा गया है कि 21 जुलाई तक सभी विमानों की जांच पूरी कर ली जाए। बता दें कि यह कदम 12 जून, 2025 को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद उठाया जा रहा है। डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनियों से बोइंग 787, 737 विमानों की फ्यूल स्विच लॉकिंग प्रणाली की जांच करने को कहा है। डीजीसीए ने कहा है कि एयरलाइन कंपनियां बोइंग 787, 737 विमानों की फ्यूल स्विच लॉकिंग प्रणाली की जांच 21 जुलाई तक पूरी करें।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version