दुर्ग । दुर्ग जिले के किचन्द्रा मौर्य अंडरब्रिज के पास बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब नाली में बोरी में बंद अज्ञात महिला का शव मिला। बोरी के बाहर दिखाई पड़े महिला के हाथ को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सुपेला थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। प्राथमिक अनुमान के अनुसार मामला हत्या कर शव को छिपाने का लग रहा है, हालांकि पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच में जुटी है।
महिला की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सुपेला पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
There is no ads to display, Please add some




