कांकेर/भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बड़े तेवड़ा गांव में धर्मांतरित व्यक्ति के शव दफन को लेकर रविवार को तनावपूर्ण स्थिति बन गई। भारी विरोध के बीच प्रशासन ने कब्र से शव को बाहर निकलवाया। घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया और हालात बेकाबू हो गए।
जानकारी के अनुसार, मृतक ग्राम सरपंच का पिता था, जिसने धर्म परिवर्तन कर लिया था। शव को गांव में दफनाने का ग्रामीणों ने विरोध किया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। आक्रोशित भीड़ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चर्च में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इसके अलावा सरपंच के घर में भी तोड़फोड़ की गई।
स्थिति बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिस से ग्रामीणों की झड़प हो गई। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में लिया।
There is no ads to display, Please add some


