Conversion Controversy जांजगीर। जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के गोधना गांव में धर्मांतरण के आरोप को लेकर रविवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण किए जाने की शिकायत पर दबिश देते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया।
सूत्रों के अनुसार, हिरासत की कार्रवाई के दौरान हिन्दू संगठन के लोग भी मौके पर मौजूद थे, जिससे विवाद और बढ़ गया। पुलिस जब दोनों लोगों को नवागढ़ थाना लेकर आई तो बड़ी संख्या में ग्रामीण देर रात थाना परिसर पहुंच गए और घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने हिरासत में लिए गए लोगों को तुरंत छोड़ने की मांग की।
थाना परिसर में घंटों तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। ग्रामीणों का कहना था कि बिना ठोस सबूत के गांव के लोगों को परेशान किया जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
There is no ads to display, Please add some




