रायपुर : 9,562 quintals of paddy seized from rice mill : कस्टम मिलिंग धन उपार्जन नियम 2018 तथा मंडी अधिनियम के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले राइस मिलर्स पर कार्रवाई की गई। महासमुंद जिले में धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण मामले में श्याम राइस मिल, झलप से 9,562 क्विंटल धान तथा ग्राम चिराकूटा से 250 कट्टा धान जब्त किया गया।
श्याम राइस मिल, झलप में स्टॉक गणना के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 9,562 क्विंटल धान के जब्ती की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार सरायपाली विकासखंड में ग्राम चिराकूटा में धान के अवैध भंडारण की सूचना पर मौके पर पहुँचकर 250 कट्टा धान जब्त किया।
कलेक्टर का कहना है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान धान के अवैध परिवहन, भंडारण अथवा किसी भी प्रकार की अनियमितता के मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगरानी दल द्वारा जिले में सभी जांच चौकियों, राइस मिलों एवं उपार्जन केंद्रों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
