गणतंत्र दिवस परेड 2026 में बड़ा बदलाव, ‘वंदे मातरम’ थीम के साथ खत्म होगा VIP कल्चर
बताया जा रहा है कि विराट और अनुष्का ने यह जमीन शांत, हरियाली से घिरे और समुद्र के पास स्थित इलाके में ली है। अलीबाग मुंबई से ज्यादा दूर नहीं है और वीकेंड होम या फार्महाउस के लिए इसे एक आदर्श लोकेशन माना जाता है। यही वजह है कि पिछले कुछ वर्षों में यहां प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
सूत्रों के अनुसार, इस जमीन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है, हालांकि कपल की ओर से अभी तक इस खरीद को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। रियल एस्टेट से जुड़े जानकारों का कहना है कि अलीबाग में हाई-प्रोफाइल निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के चलते यह सौदा भविष्य में और भी ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहले भी रियल एस्टेट में निवेश कर चुके हैं। मुंबई, गुरुग्राम और बेंगलुरु जैसे शहरों में उनकी कई महंगी प्रॉपर्टीज मौजूद हैं। दोनों न केवल अपने-अपने करियर में सफल हैं, बल्कि निवेश के मामलों में भी बेहद समझदारी से फैसले लेते हैं।
फैंस के बीच यह भी चर्चा है कि यह जमीन भविष्य में उनके फार्महाउस या छुट्टियों के लिए बनाए जाने वाले निजी रिट्रीट के काम आ सकती है। अनुष्का शर्मा अक्सर प्रकृति के करीब रहने और सस्टेनेबल लाइफस्टाइल की बात करती रही हैं, ऐसे में अलीबाग जैसी जगह उनकी पसंद के बिल्कुल अनुरूप मानी जा रही है।
There is no ads to display, Please add some



