मोतियाबिंद का हुआ सफल आपरेशन
मुंगेली(गंगा प्रकाश)। शासन की महत्वाकांक्षी चिरायु योजना का जिले में कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. शीला साहा एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे के मार्गदर्शन में योजना के तहत चिरायु टीम द्वारा जिले में स्कूलों और आंगनबाड़ियों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में चिरायु दल बी (लोरमी) द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झझपुरीकला, लोरमी में कक्षा 07वीं में अध्ययनरत अश्वनी का स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान मोतियाबिंद समस्या का होना पाया गया। उसके पश्चात पिता ओंकार साहू को ईलाज में होने वाली प्रक्रिया के बारे में समझाया गया। उनकी सहमति के पश्चात जांच हेतु सिम्स चिकित्सालय ले जाया गया, जहां इन्हें आपरेशन की सलाह दी गई।
आपरेशन के लिए चिन्हांकित दिवस में भर्ती किया गया और उपचार के पश्चात अश्वनी स्वस्थ होकर अपने घर वापस आ गए। अब अश्वनी के आंखों को नई रोशनी मिल गई। अश्वनी के माता-पिता ने शासन-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और चिरायु दल का आभार व्यक्त किया। सिम्स में डॉ. प्रभा सोनवानी (एसोसिएट प्रोफेसर) द्वारा अश्वनी का सफल आपरेशन किया गया। चिरायु के नोडल अधिकारी डा. कमलेश खैरवार, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी. एस. दाऊ, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक शैलेन्द्र पांडेय, डॉ. अखिलेश बंजारे एवं चिरायु टीम के डा. ज्योत्सना बिंझवार सहित चिकित्सकों का सहयोग रहा।
