Weather Alert on Diwali रायपुर (छत्तीसगढ़), 19 अक्टूबर 2025 — दीपावली के दिन जहां लोग रौशनी और खुशियों की तैयारी में जुटे हैं, वहीं मौसम ने अचानक करवट ले ली है। छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, भिलाई समेत 24 जिलों में आज के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी दी गई है कि कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश, तेज आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।
सुबह से ही राजधानी रायपुर, दुर्ग और भिलाई में घने बादल छाए रहे। तापमान में गिरावट आई है और ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है।
किरंदुल रेललाइन पर चट्टानें गिरीं, कई ट्रेनें रद्द
बस्तर क्षेत्र में तेज बारिश और भूस्खलन के कारण किरंदुल रेललाइन पर चट्टानें गिर पड़ीं, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ को आंशिक रूप से डायवर्ट किया गया है।
Deadly Attack: उर्स कार्यक्रम में हिंसा, युवक गंभीर रूप से घायल, दो आरोपी फरार
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर से पहले अपने ट्रेन स्टेटस की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।
