बांग्लादेश की टीम अभी पाकिस्तान के दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने पहुंची हुई है, जिसमें उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ 30 मई को सीरीज का दूसरा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला। पाकिस्तान टीम ने इस मैच को 57 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त तो हासिल कर ली लेकिन इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज तंजीम हसन शाकिब ने अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा सुर्खियां बटोरने का काम किया।
जनता से सीधे संवाद के लिए रुद्री पहुंचे मुख्यमंत्री, सुशासन तिहार में समस्याओं का समाधान जारी
तंजीम ने बना दिया नया रिकॉर्ड
पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 201 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें शाहिबजादा फरहान ने 74 और हसन नवाज ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली थी। वहीं इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 77 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। यहां से बल्लेबाजी करने 9वें नंबर पर उतरे तंजीम हसन शाकिब ने अपनी टीम को ना सिर्फ शर्मनाक हार से बचाया बल्कि एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया।
तंजीम ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों की पारी खेली जो आईसीसी फुल मेंबर्स टीम के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 9वें नंबर की पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है। तंजीम की इस पारी के दम पर बांग्लादेश की टीम 144 के स्कोर तक पहुंचने में जरूर कामयाब रही लेकिन मुकाबले में खुद को हार से नहीं बचा सकी। बांग्लादेश टीम के बाकी प्लेयर्स के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक छूने में कामयाब नहीं हो पाए।
कार में डिप्टी कलेक्टर का नेम प्लेट लगाकर प्रेमिका के पास पहुंचा युवक, गिरफ्तार
अबरार अहमद ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल
दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें स्पिनर अबरार अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा हसन अली, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, शादाब खान, खुशदिल शाह और सैम अयूब ने 1-1 विकेट हासिल किया। अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला एक जून को लाहौर के स्टेडियम में ही खेला जाएगा।