नई दिल्ली: चंकी पांडे के भतीजे यानी एक्टर अहान पांडे इन दिनों चर्चा में हैं. उनकी अनीत पड्डा के साथ डेब्यू फिल्म सैयारा को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म ने भारत में 299.75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइढ कमाई 460.15 करोड़ तक पहुंच गई है. इसके चलते अहान पांडे का डेब्यू सफल साबित हो गया है. लेकिन इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिच्छू खाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को देख फैंस भी हैरान दिख रहे हैं और रिएक्शन दे रहे हैं.
ओवल में दिल ओले-ओले! तूफान बनकर आए सिराज, भारत ने 6 रन से जीती हारी बाजी
वीडियो में अहान पांडे को वेकेशन पर हैं. वहीं लोकल मार्केट में उन्हें बिच्छू खाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, छी. दूसरे यूजर ने लिखा, ये मैंने क्या देख लिया. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ये अहान पांडे है. ये तो बच्चा सा दिख रहा है. वीडियो की बात करें तो यह कुछ साल पुराना लग रहा है. हालांकि फैंस बिच्छू खाते देख रिएक्शन जरुर देते दिख रहे हैं.
बड़ी खबर : हाफ बिजली बिल योजना में कटौती, अब सिर्फ 100 यूनिट तक मिलेगा लाभ…
बता दें, अहान पांडे, मशहूर एक्टर चंकी पांडे के भतीजे और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं. अहान का जन्म 23 दिसंबर 1997 को मुंबई में हुआ. उनके पिता चिकी पांडे एक बिजनेसमैन हैं, जो भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय से जुड़े रहे, और उनकी मां डीन पांडे एक फिटनेस विशेषज्ञ और लेखिका हैं. उनकी बहन अलाना पांडे एक यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर हैं. पढ़ाई के बाद अहान ने करियर की शुरुआत सहायक निर्देशक के रूप में की थी. वहीं फ्रीकी अली (2016), रॉक ऑन 2 (2016), मर्दानी 2, और द रेलवे मेन (2023) जैसे प्रोजेक्ट्स पर वह काम कर चुके हैं. इसके अलावा, उन्होंने यश राज फिल्म्स के टैलेंट ग्रूमिंग प्रोग्राम में प्रशिक्षण लिया और मॉडलिंग में भी सक्रिय रहे, जिसमें नंदिता मेहता और KOOVS.com के लिए रैंप वॉक शामिल है.