हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और बौद्ध धर्म को मानने वाले रिचर्ड गेरे ने रविवार को 14वें दलाई लामा के 90वें जन्मदिन समारोह में शिरकत की। इस खास मौके पर रिचर्ड गेरे न केवल समारोह में शामिल हुए, बल्कि उन्होंने तिब्बती धर्मगुरु से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। अभिनेता ने दलाई लामा के हाथ स्नेहपूर्वक चूमे और इस अवसर पर उनके प्रति अपने सम्मान को भावपूर्ण शब्दों में व्यक्त किया। इस मुलाकात के दौरान उनकी आंखें आंसू से भर आईं। इस मुलाकात का एक प्यारा वीडियो भी सामने आया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है। इसी के साथ ही लोगों को शिल्पा शेट्टी याद आ गई हैं। आखिर एक्टर का उनसे पुराना कनेक्शन जो ठहरा।
आतंकी हमले की साजिश नाकाम, पंजाब में भारत-पाक बॉर्डर से भारी मात्रा में AK47, हैंड ग्रेनेड बरामद
क्या है रिचर्ड गेरे का कहना
धर्मशाला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिचर्ड गेरे ने दलाई लामा के व्यक्तित्व और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा, ‘हमने आज तक ऐसा कोई व्यक्ति नहीं देखा जो पूरी तरह निस्वार्थता, करुणा और बुद्धिमत्ता का प्रतीक हो। उनकी उपस्थिति स्वयं में एक गहन आध्यात्मिक अनुभव है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब दलाई लामा ने अपने संस्थागत उत्तराधिकारी को लेकर एलान किया, तब एक धार्मिक सम्मेलन में अनेक लामाओं ने यह घोषणा की कि अब वे सिर्फ तिब्बत के नहीं, बल्कि पूरे विश्व और ब्रह्मांड के हैं। उनकी पवित्रता समय और स्थान की सीमाओं से परे है।’
क्या है रिचर्ड का दलाई लामा से कनेक्शन
रिचर्ड गेरे लम्बे समय से दलाई लामा के अनुयायी रहे हैं और बौद्ध धर्म के सिद्धांतों का पालन करते हैं। वह तिब्बती संस्कृति और स्वतंत्रता की खुलकर वकालत करते आए हैं। इसी कारण, उन्हें वर्षों पहले चीन में प्रतिबंधित भी कर दिया गया था। लेकिन इस पर भी उन्होंने कभी अपने विचारों से समझौता नहीं किया। रिचर्ड गेरे अक्सर भारत के धर्मशाला स्थित दलाई लामा के निवास स्थल पर आते रहते हैं और तिब्बती समुदाय के बीच लोकप्रिय चेहरा बन चुके हैं। इस समारोह में उनकी उपस्थिति ने न सिर्फ तिब्बती अनुयायियों को उत्साहित किया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दलाई लामा के प्रति समर्थन का एक अहम संदेश दिया।
सड़क में टेबल लगाया काटे आधा दर्जन केक, बर्थडे बॉय समेत 6 युवक गिरफ्तार

भारत में काफी चर्चित रहे रिचर्ड गेरे
दलाई लामा का यह 90वां जन्मदिन समारोह आध्यात्मिकता, शांति और वैश्विक करुणा के संदेश के साथ मनाया गया, जिसमें रिचर्ड गेरे की भावनात्मक उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। बता दें, रिचर्ड गेरे भारत में तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने मंच पर जबरन शिल्पा शेट्टी को किस कर लिया था। एक्ट्रेस के लाख रोकने के बाद भी वो उन्हें किस करते रहे थे। इस मामले को शिल्पा ने बड़ी ही विनम्रता से हैंडल किया था। इसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं और आज भी चर्चा में आ जाती हैं। शिल्पा और रिचर्ड गेरे के इस मामले ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। अब एक बार फिर शिल्पा संग उनकी तस्वीर वायरल हो रही है।