गरियाबंद: ज़िले के मैनपुर ब्लॉक के सारनाबहाल गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव की सड़क पर दो सांडों की आपसी लड़ाई के दौरान 35 वर्षीय महिला पीलाबुड़ू को एक सांड ने जोरदार टक्कर मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ड्राइवर के खिलाफ तो दर्ज कर दी एफआईआर, DSP की पत्नी के खिलाफ कब होगी कार्रवाई?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला सड़क किनारे से गुजर रही थी तभी लड़ते हुए एक सांड ने उसे अचानक निशाना बना लिया। सांड ने महिला पर पेट और सीने में जोरदार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमलीपदर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सस्पेंस से भरा ‘मर्डर मिस्ट्री’ मोड़: राजा की हत्या वाली जगह पहुंची सोनम, पुलिस ने बताए अहम सुराग
There is no ads to display, Please add some


