ICC Test Rankings- भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज खत्म होने के बाद एक बार फिर से आईसीसी रैंकिंग में भयंकर बदलाव नजर आ रहा है। यशस्वी जायसवाल ने जहां फिर से एक बार टॉप 5 में अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को इस बार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच जो रूट का पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा बरकरार है।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जो रूट नंबर एक बल्लेबाज
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के बाद अब आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें इंग्लैंड के जो रूट पहले नंबर की कुर्सी पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग अब बढ़कर 908 तक जा पहुंची है। भारतीय टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रूक को इस बार एक स्थान का फायदा हुआ है। अब फिर तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 868 हो गई है। इस बीच केन विलियमसन को एक स्थान का नुकसान हुआ है, वे दो से तीन नंबर पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग 858 की हो गई है। स्टीव स्मिथ अपनी नंबर चार की कुर्सी को बरकरार रखने में कामयाब हुए हैं। उनकी रेटिंग 816 की हो गई है।
यशस्वी जायसवाल ने मारी छलांग, फिर टॉप 5 में पहुंचे
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया था। इसका फायदा उन्हें इस बार की रैंकिंग में मिलता हुआ नजर आ रहा है। वे फिर से तीन स्थानों की छलांग लगाकर नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग भी बढ़कर अब 792 की हो गई है। जायसवाल के आगे जाने से टेम्बा बावुमा, कामेंदु मेंडिस और ऋषभ पंत को एक एक स्थान का नुकसान हुआ है। टेम्बा 790 की रेटिंग के साथ नंबर छह, कामेंदु मेंडिस 781 की रेटिंग के साथ नंबर 7 और ऋषभ पंत 768 की रेटिंग के साथ नंबर आठ पर चले गए हैं।
डेरिल मिचेल को फायदा, शुभमन गिल टॉप 10 से हो गए बाहर
न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने इस बीच एक साथ चार स्थानों की छलांग मारी है। वे अब 748 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के बेन डकेट 747 की रेटिंग के साथ नंबर दस पर बने हुए हैं। इस बीच जो बड़ा और अहम फेरबदल ये हुआ है कि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। वे इस बार चार स्थानों के नुकसान के साथ सीधे नंबर 13 पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 725 की चल रही है।