
सरगुजा (गंगा प्रकाश)। अम्बिकापुर के नवापार स्थित सेवा भारती मातृछाया में अनाथ बच्चों की देखभाल कर रही संस्था को सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के शिक्षक सौरभ जैन एवं सचिन जैन (दिल्ली) ने कूलर और वाशिंग मशीन दान स्वरूप प्रदान की। अनेक लोगों के प्रेरणा स्रोत सौरभ जैन अनेक वर्षो से संस्था से जुडे है और यथा आवश्यकता अनुसार बच्चों की सहायता हेतु आर्थिक सहयोग, सामग्री आदि की व्यवस्था तन मन धन से समर्पित रहते है ।
संस्था के संरक्षक आई बी तिवारी ने कहा कि हम प्रत्येक बच्चे को नही संभाल सकते लेकिन जो हमारे आश्रय मे आया है उसे तो हम संभाल ही सकते है सैनिक स्कूल के अध्यापक सौरभ जैन जी को धन्यवाद देता हूं कि आप जैसे लोग संस्था जुडे है और भी लोगों को संस्था से जुडने में भरपूर सहयोग कर रहे ।
जैन जी का मानना है कि जैसे हम एसी, कूलर आदि में रहते है तो हमारी संस्था के अपने बच्चे इतनी गर्मी में कैसे रह सकते है उनके प्रति भी हम सभी को यथायोग्य व्यवस्था करनी चाहिए। पोषण, देखभाल सामग्री आदि दान कर हम अनाथ बच्चों को खुशहाल जीवन दे सकते है।
जैसे ही कूलर की ठंडी हवा बच्चों को लगी तो सभी के चहरे खुशी से खिल उठे । उसी समय एक बच्चे ने आकर जैन जी का हृदय से धन्यवाद दिया । संस्था के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।