

गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। -भाजपा नेता एवं साहू समाज के उपाध्यक्ष बोधन साहू ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और विष्णु देव का सुशासन अब मैदान में दिखने लगा है छत्तीसगढ़ राज्य पुनः विकास के पथ पर बढ़ चुका है अन्नदाताओं को बोनस की राशि, महतारी वंदन का पैसा, खेती किसानी के लिए नगद राशि एवं पर्याप्त रासायनिक खाद, सिंचाई के लिए पर्याप्त विद्युत, नए विद्युत कनेक्शन समय पर मिल रहा है यह मोदी सरकार की गारंटी है श्री साहू ने कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में समाज के हर एक वर्ग सरकार को जन कल्याणकारी नीतियों का लाभ मिल रहा है।