
गरियाबंद/ छुरा(गंगा प्रकाश)। निषाद समाज चौरासी पाली फिंगेश्वर का वार्षिक सम्मेलन सिध्द धाम अकलवारा में आयोजित किया गया। समाज में विभिन्न प्रकार के आए प्रकरणों का निराकरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू अध्यक्षता सुखीराम निषाद अध्यक्ष चौरासी पाली फिंगेश्वर परिक्षेत्र विशिष्ट अतिथि श्रीमती तोकेश्वरी मांझी जनपद पंचायत अध्यक्ष छुरा, श्रीमती केसरी धु्रव जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद, लेख राम धु्रवा अध्यक्ष सरपंच संघ, पीलू राम यादव अध्यक्ष भाजपा मंडल छुरा, श्रीमती पुष्प लता सिन्हा जनपद सदस्य छुरा, श्रीमती दुर्गा बाई धु्रव सरपंच अकलवारा, श्रीमती प्रमिला निषाद जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ निषाद समाज महासमुंद, मोती राम निषाद, नरेश निषाद, अशोक निषाद, ढेलू राम निषाद, केजऊ निषाद श्रीमती किर्ति निषाद जनपद सदस्य फिंगेश्वर थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम जानकी भक्त गुहा निषाद राज की पुजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए रोहित साहू विधायक राजिम विधानसभा क्षेत्र ने कहा समाज के विकास में महिला एवं युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित हो किसी भी समाज बढ़ने के पीछे उस समाज के एकता और अखंडता मजबूत होनी चाहिए निषाद समाज भी अन्य समाज की भांति विकास की मुख्य धारा में जुड़कर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है निषाद समाज वे समाज है जो भक्त गुहा केंवट के वंशज हैं जिन्हें भगवान श्रीराम ने अपने हाथों से तारा भगवान सीताराम लक्ष्मण महराज को अपने नाव में बैठकर वनवास काल में गंगा नदी के पार कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजिक पदाधिकारियों के अलावा अन्य जिलों से भी समाजिक पदाधिकारी गण पहुंचे हुए थे जिसमें बलौदाबाजार, महासमुंद शामिल हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में दानसिंग निषाद पूर्व जिलाध्यक्ष, विश्राम निषाद, दुलार निषाद, रमेश कुमार सर्वे, गजेन्द्र निषाद रामप्रसाद निषाद, छबीराम निषाद, सुरेश निषाद संतू निषाद, दिनदयाल निषाद, कांति लाल निषाद, शेखर निषाद, भैया राम निषाद, राजेश निषाद, तिजु राम निषाद, माखन निषाद, शेर सिंह निषाद, घेवर चंद निषाद, किशुन निषाद, धनीराम निषाद, मेहतरू निषाद, डिगेन्द्र निषाद, कांशीराम निषाद, उदेराम निषाद, छेरकू निषाद, पंचराम निषाद, रायसिंग निषाद, घसिया निषाद, लेखू निषाद, मनोहर निषाद, भीखम निषाद, कैलाश निषाद, श्रीमती ईश्वरी निषाद, श्रीमती कविता निषाद, श्रीमती गंगा निषाद, श्रीमती सीता निषाद, श्रीमती विशाखा निषाद, श्रीमती रोहिनी निषाद, श्रीमती कुन्ती निषाद, श्रीमती त्रिवेणी निषाद, श्रीमती फुलेश्वरी निषाद, श्रीमती सुशीला निषाद, श्रीमती कांति निषाद, श्रीमती लता विश्वकर्मा, श्रीमती संतोषी निषाद, श्रीमती सुनीता निषाद इसके अलावा 2023-24 कक्षा दसवी व बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत या उससे अधिक लाने वाले दस छात्र छात्राओं को विधायक के हाथों प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक थानू राम निषाद आभार रमेश कुमार सर्वे ने किया।