पशु तस्करी करने के तीन आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बालोद(गंगा प्रकाश)। – बिना चारा पानी व्यवस्था के टाटा आईचर वाहन में बत्तीस मवेशियों को ठूस ठूसकर क्रूरतापूर्वक भरकर महाराष्ट्र कत्लखाना ले जा रहे तीन आरोपियों को अर्जुन्दा पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार करते हुये माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही श्रीमति गीता वाधवानी ने बताया कि थाना अर्जुन्दा क्षेत्र मे पशु तस्करी करने वाले लोगो को संदेह के आधार पर सतत निगाहें रखी जा रही थी। गत दिवस 27 जुलाई को थाना क्षेत्र में गस्त पेट्रोलिंग हेतु हमराह स्टाफ के रवाना हुआ था , तभी रात्रि करीबन ढाई बजे सूचना मिला कि गुण्डरदेही से कमरौद होते हुये अर्जुंदा की ओर टाटा आईचर क्रमांक एम०एच० 49 ए०टी० -4280 में कुछ व्यक्तियों के द्वारा ट्रक में मवेशियों को भरकर दिगर राज्य महाराष्ट्र कत्लखाना ले जाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के मार्गदर्शन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही श्रीमति गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा उनि मनीष शेण्डे के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया। सूचना पर हमराह स्टाफ के कारगिल चौक पहुंचकर गवाहों को धारा 179 बीएनएसएस का नोटिस देकर रेड कार्यवाही पर अर्जुंदा कारगिल चौक के पास घेराबंदी किये। जहां मुखबिर के बताये अनुसार टाटा आईचर वाहन क्रमांक एम०एच० 49 ए०टी० 4280 को रोककर ड्राइवर सीट में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम शेख समद पिता शेख जमीर उम्र 42 वर्ष निवासी टेकानाका दुर्गा माता मंदिर व मक्का मंजिस्द के पास थाना पांच पौली जिला नागपुर महाराष्ट्र व हेल्फर सीट में बैठे व्यक्ति अपना नाम वाहिद खान कुरैशी पिता नसरूद्वीन कुरैशी उम्र 21 वर्ष निवासी मिस्प्री थाना चिचगढ़ , जिला गोदिया महाराष्ट्र और गंगाराम परंदे पिता हीरालाल उम्र 35 वर्ष निवासी मिस्प्री वार्ड क्र० 02 थाना चिचगढ़ , जिला गोदिया महाराष्ट्र बताया। ये मवेशियों को वाहन में भरकर नागपुर महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे , इनके संयुक्त कब्जे से 12 नग लाल रंग का बछड़ा , 13 नग सफेद रंग का बछड़ा , 03 नग काला रंग का बछड़ा , 02 नग सफेद रंग का गाय , 02 नग लाल रंग की बछिया , कुल 32 नग मवेशियां जिसे ट्रक में ठूस ठूसकर क्रुरता पूर्वक भरकर बिना चारा पानी व्यवस्था के ट्रक में भरा गया था। 32 नग मवेशियां कीमती 80000 रूपये मिला व आरोपी चालक शेख समद के कब्जे से वाहन टाटा आईचर क्र. एम०एच० 49 ए०टी० 4280 कीमती 20000 रूपये मय चाबी , 01 नग लावा कंपनी का कीपेड मोबाइल मय सिम कीमती 1500 रूपये व आरोपी गंगाराम परंदे के कब्जे से एक कीपेड जीवो भारत कंपनी का मोबाइल मय सिम कीमती 1500 रूपये , जुमला कीमती 2083000 रूपये मिला। मवेशियों को गौशाला संरक्षण में भेजकर अर्जुन्दा पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना अर्जुन्दा उनि मनीष शेण्डे , सउनि विश्वजीत मेश्राम , प्रधान आरक्षक विरेन्द्र साहू , आरक्षक दमन वर्मा , पुरानिक साहू और प्रमोद साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी –

शेख समद पिता शेख जमीर उम्र 42 वर्ष निवासी नागपुर टेकानाका दुर्गा माता मंदिर व मक्का मंजिस्द के पास थाना पांच पौली जिला नागपुर महाराष्ट्र , वाहिद खान कुरैशी पिता नसरूद्वीन कुरैशी उम्र 21 वर्ष निवासी मिस्प्री थाना चिचगढ़ जिला गोदिया महाराष्ट्र और गंगाराम परंदे पिता हीरालाल उम्र 35 वर्ष निवासी मिस्प्री वार्ड क्र० 02 थाना चिचगढ़ जिला गोदिया (महाराष्ट्र)।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *