गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पतोरा के छात्र छात्राओं को ग्राम पंचायत पतोरा की ओर से शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिन न्योता भोज प्राथमिक शाला पतोरा में दिया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीमती अमरीका साहू सरपंच ग्राम पंचायत पतोरा, तुलस राम दीवान उपसरपंच, उदेराम साहू पूर्व सरपंच, चन्द्र प्रकाश साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति पतोरा, भैया राम साहू सचिव ग्राम पंचायत पतोरा पुराणिक कुर्रे समाजिक कार्यकर्ता एवं जनसमुदाय की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जनसमुदाय, बच्चों को संबोधित करते हुए अमरीका साहू सरपंच ने कहा न्योता भोज छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जहां बच्चों के साथ बैठकर भोजन करना एक सुखद अनुभव है अपने हाथों से भोजन परोसना अपने आप में अलग अनुभव को जन्म देती हैं न्योता भोज के लिए जनसमुदाय को प्रेरित करते हुए अपने परिवार में किसी प्रकार के शुभ अवसर, जन्मदिन जैसे अनेक अवसरों पर विद्यालय के बच्चों को दिया जा सकता है आप सभी से इस मुहिम में जुड़कर इस योजना को सफल बनावे। इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यगण सेन्दुर साय बघेल, परदेशी राम साहू, श्रीमती गायत्री सोनवानी, श्रीमती सोनिया सोनवानी, श्रीमती जौहरी बाई दीवान पंच श्रीमती मालती दीवान, श्रीमती नीरा नायक, रमेशर दीवान, रामकृष्ण मन्नाडे प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला पतोरा, घनश्याम बघेल प्रधानपाठक प्राथमिक शाला पतोरा शिक्षक थानू राम निषाद, परमेश्वर यादव, ओमप्रकाश साहू की उपस्थिति रही।
There is no ads to display, Please add some