

गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। नगर में लगातार दूसरे वर्ष भी सावन माह के दूसरे सोमवार को भगवान फणिकेश्वर नाथ में पूजा अर्चनाकर पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। नगर के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर फणिकेश्वर नाथ में सावन के दूसरे सोमवार को नगर सहित दूर-दूर से श्रद्धालुओं का आना लगा रहा। श्रद्धालु बेलपत्र, श्रीफल, पुष्प, दुग्ध, गंगाजल लेकर भगवान फणिकेश्वर नाथ का जलाभिषेक करते हुए अपने खुशहाल जिंदगी की कामना करते रहे। नगर में डीजे की धुन में पालकी यात्रा निकाली गई। नगर के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। सावन के दूसरे सोमवार को फणिकेश्वर नाथ मंदिर परिसर में वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र सिन्हा सपरिवार पंडितों के मंत्रोपच्चार के साथ पूजा-अर्चना यज्ञ हवन किया। नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश यादव भी फणिकेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए लोगां को सावन मास की बधाई दी। बोल बम एवं कांवर यात्रा वालों ने भी मंदिर परिसर पहुंचकर जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने बम भोले के साथ साथ जय फणिकेश्वर नाथ की जय घोष करते रहे। इसी प्रकार नगर में पालकी यात्रा निकाली गईं। जिसमें डीजे की धुन में युवक-युवती एवं महिलाएं थिरकते रहे। पालकी यात्रा को लेकर प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल भी फिंगेश्वर फिंगेश्वर पहुंचे और भगवान फणिकेश्वर नाथ के दर्शन किए। नगर के चौक-चौराहों में निकले पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर भगवान फणिकेश्वर नाथ का पालकी अपने हाथों में उठाते रहे एवं जय फणिकेश्वर नाथ की घोष करते रहे। सोमवार को पूरा नगर भगवान भोलेनाथ के भक्ति में समाया हुआ था।