

विधायक ने कहा समस्या एवं सुझावों के लिए जारी करें टोल फ्री नंबर
राजिम (गंगा प्रकाश)। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने क्षेत्र के अनेक गाँवों में हो रहे अवैध शराब की बिक्री पर चिंता व्यक्त करते हुए गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले को तत्काल अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए निर्देशित किया। विधायक रोहित साहू ने पुलिस अधीक्षक गरियाबंद को इस बाबत आमजनों की समस्याओं तथा सुझावों के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी करने भी निर्देशित किया। उन्होंने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को जनभावनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि नियमित रूप से क्षेत्र के अनेक ग्रामों के नागरिकों, महिलाओं व ग्राम प्रमुखों द्वारा लगातार अवैध शराब बिक्री की शिकायत प्राप्त हो रही है, ग्रामवासियों की मांग है कि तत्काल इस पर रोक लगाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। इसके लिए पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर को निर्देश दिया गया है, आने वाले समय में निश्चित ही शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगेगी तथा क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण निर्मित होगी।