साईकिल मिलने से छात्राओं के चेहरे खिले

गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। इन दिनों फिंगेश्वर विकासखंड में हाईस्कूल की 9 वीं कक्षा की छात्राओं को सरस्वती योजना अंतर्गत सायकल वितरीत की जा रही है। इसी तारतम्य में शासकीय हाईस्कूल बेलर में बुधवार को कक्षा 9 वीं नवप्रवेशी 35 छात्रां को निशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया। लाभान्वित छात्राओं में यास्मीन, टोमिन, केसरी, जागृति, देविका, टिकेश्वरी, पायल, प्रिया, मेनका, क्षमा, धनिता, नेहा, पूर्वी, वैदिका, भूमिका, रीमा, शकुन्तला, कुमकुम, हेमलता, द्रोण, यिशिका, टाकेश्वरी, खूशबू आदि शामिल है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हाईस्कूल शाला विकास एवं प्रबंध समिति अध्यक्ष सालिक राम साहू, अध्यक्षता पूर्व उपसरपंच व वरिष्ठ भाजपा नेता खोमन साहू, विशिष्ट अतिथि उसरपंच धनेश्वरी साहू, प्राचार्य बेलर कमल पांडे, पंच विष्णु साहू, सेवानिवृत्त शिक्षक मलेशूराम साहू, धनेश्वर साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपसरपंच खोमन साहू बेलर ने कहा आज भी कुछ क्षेत्रों में बेटियों को बेटों के समान शिक्षा का अधिकार नहीं दिया जाता है इसका एक कारण परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होना होता है और इसके अलावा एक और कारण यह भी होता है कि शिक्षण संस्थान दूर होने के कारण माता-पिता अपनी बेटी की सुरक्षा के कारण उसे विद्यालय नहीं भेजते है। इन समस्याओं का समाधान करने हेतु छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा बेटियों के लिए इस योजना से लाभान्वित करना है। अब हर 4-5 किलोमीटर में हाईस्कूल संचालित है। जहां छात्राएं बिना भय से स्कूल से घर तक आना जाना कर रही है। प्राचार्य बेलर कमल पांडे ने कहा केवल कक्षा 9 वीं की छात्राएं ही इस योजना के लिए पात्र होती है। छत्तीसगढ़ सरस्वती योजना के माध्यम से यहां की बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु मुफ्त साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर कमल पांडे प्राचार्य, डी एस धु्रव, पंचराम दीवान व्याख्याता, व्यायाम शिक्षक संजय साहू, टंकेश्वर सिन्हा, नोहर लाल साहू, अननिमेष कुमार साहू, श्वेता साहू, सुरेखा सेन, उत्तरा साहू, योगेश्वरी साहू, पम्माली नेताम, लक्ष्मीनारायण, पूरनराम निर्मलकर हाईस्कूल शिक्षक, शाला प्रबंध समिति और ग्रामीण उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *