पूर्व विधायक धनेन्द्र ने फणिकेश्वरनाथ में श्रद्धालुओं के साथ किया जलाभिषेक

गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। सावन मास के तीसरे सोमवार में 5 अगस्त को पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू अपने दल-बल के साथ हजारों भक्तों एवं सैकड़ों दो पहिया-चार वाहनों के काफिले में दोपहर 3ः30 बजे फिंगेश्वर पहुंचे। उन्होंने पंचकोषी धाम के भगवान फणिकेश्वर नाथ पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर आरती की। पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू पिछले कई वर्षों से सावन मास के सोमवार को राजिम से पटेवा, चम्पारण, बम्हनी, कनेकेरा में भोलेनाथ का दर्शन करते हुए फिंगेश्वर में भगवान फणिकेश्वर नाथ में जल चढ़ाते हैं। इस बार की पंचकोषी यात्रा में भारी भीड़ देखी गई। वे शाम 4 बजे फिंगेश्वर से कोपेश्वर नाथ होते हुए राजिम कुलेश्वर महादेव में अपनी पंचकोषी यात्रा का समापन करेंगे। इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि उन्हें पंचकोषी धाम के सभी धामों का दर्शन करने सावन माह में जलाभिषेक करने से काफी शांति एवं सुकून मिलता है। यात्रा से काफी लोगों से भेंट मुलाकात तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कुशल क्षेम पूछने एवं ग्रामीणों से रूबरू होने का मौका मिलता है। उन्होंने साथ साथ चलने वाले श्रद्धालुओं सहित व्यवस्था बनाने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया है। फणिकेश्वर नाथ परिसर पहुंचने पर पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू का स्वागत बिसौहा हरित, ओमप्रकाश बंछोर, हरिशंकर श्रीवास्तव, अनिल चंद्राकर, जितेन्द्र ठाकुर, डोंगर मरकाम, कमल यदु, करीम खान, अमरलाल साहू, संतोष ठाकुर, सुनहर यदु, तेजसिंग कामड़ी, तेजेश यदु, परमानन्द यादव, प्रभा जैन, सुनीता श्रीवास सहित काफी कार्यकर्ताओ ने किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *