कटकोना मिडिल स्कूल मूल पद में हुए वापस कार्यवाही करने में लेट लतीफ के कारण ग्रामीणों को करना पड़ा था हड़ताल।
सितेश सिरदार
लखनपुर (गंगा प्रकाश) लखनपुर विकासखंड के ग्राम गुमगरा कला संकुल केंद्र अंतर्गत आने वाले स्कूलों में स्वीपर भर्ती में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों और सरपंचों के द्वारा सरगुजा कलेक्टर से पूर्व में शिकायत की गई थी। कटकोना माध्यमिक शाला में निरीक्षण करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय से ग्रामीणों ने सुपर भर्ती में हुई गड़बड़ी को लेकर शिकायत की इसके खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय की उपस्थिति में संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता द्वारा कांग्रेसियों सरपंचो और ग्रामीण को जांच करने की धमकी दिया गया। किसी ग्रामीण के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। सरपंचों कांग्रेसियों और ग्रामीणों को धमकाने के बाद आक्रोशित सरपंच और ग्रामीणों ने पुनः सरगुजा कलेक्टर को आवेदन दिया था। आवेदन में उल्लेखनीय है की तीन दिवस के भीतर तीन संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में गंगारा कला संकुल केंद्र के स्कूलों में सरपंचों और ब्राह्मणों के द्वारा ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में 5 अगस्त सोमवार को पांच गांव के सरपंच और ग्रामीणों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल बंद करने पहुंचे थे सूचना उपरांत लखनपुर तहसीलदार थाना प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। और समझाइए देने लगे जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिंह के द्वारा संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता को पद से हटाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया तथा प्रशासनिक टीम ने संकुल सम्मेलन विनोद गुप्ता के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए विरोध प्रदर्शन समाप्त कराया गया।धर्मेन्द्र कुमार झरिया पूर्व जनपद सदस्य, नंदलाल सिंह सरपंच परसोडी कला ,लोकनाथ उर्रे सरपंच गुमगरा कला, विजय सिंह सरपंच गुमगराखुर्द, सुखसाय पोर्ते सरपंच कोरजा, सुमित राम सरपंच प्रतिनिधि कटकोना, गोवर्धन उपसरपंच, अवधेश राजवाड़े उप सरपंच बगदर्री, रमेश साहू, काशिम सिंह, हलेश्वर राजवाड़े, करीमन राजवाड़े, सुनील मरकाम आदि पाचो पंचायत के बहुत सारे ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
जारी आदेश को लेकर के लोगों में संशय
वर्तमान में संकुल समन्वयक को उनके संकुल समन्वयक के पद से हटाए जाने के आदेश जारी जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर के द्वारा कर उन्हें मूल पद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कटकोना पदस्थ किया वही इस आदेश को देखते हुए ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कटकोना से भी शिक्षक पद पर हटाए जाने हेतु निवेदन किया गया था लेकिन वर्तमान में आधा अधूरा कार्यवाही करके लोगों को संशय में डाल दिए हैं।वही आगे प्रदर्शन कारियो के द्वारा कहा गया कि यदि उक्त शिक्षक को जल्द शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक पद से हटकर अन्यंत्र नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में भी बड़ी हड़ताल की जाएगी जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन का रहेगा,।
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा
वही संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी आशोक सिन्हा के द्वारा बताया गया कि उन्हें अब संकुल समन्वयक के पद से हटाकर मूल पद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कटकोना में शिक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है।गुमगराकला के संकुल समन्वयक पद से हटाए जाने के पश्चात स्वत ही गुमगरा खुर्द का अतिरिक्त प्रभार समाप्त हो गया है।
तहसीलदार अंकिता पटेल
इस संबंध में लखनपुर तहसीलदार अंकिता पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुमगरा कला संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता के द्वारा सरपंचों और ग्रामीणों से बदतमीजी अभद्र व्यवहार किया था। सरपंचों और ग्रामीणों की बात सुनी गई। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा संकुल समन्वयक को पद से हटा दिया गया है। 6 अगस्त को होने वाले मेघा पालक बैठक के संबंध में भी सरपंचों और ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय
खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय ने बताया कि 26 जुलाई को उनके समक्ष संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता द्वारा सरपंचों और ग्रामीणों को सरपंचों औरग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार कर धमकी दिया गया था। इसके बाद जांच प्रतिवेदन बनाकर जिला शिक्षा कार्यालय को प्रेषित किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर संकुल समन्वय को पद से हटा दिया गया है। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी ने मेधा पलक बैठक में आने हेतू सरपंचों और ग्रामीणों को किया गया है।