गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। जनपद सभापति अर्चना डॉ दिलीप साहू ने अपना जन्मदिन बड़ी सादगी के साथ गाव के बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के मध्य मनाया। प्रातः गांव के सभी देवी-देवताओं के मंदिरों में पूजा अर्चना दर्शन के बाद अपने घर में परिजनों एवं गांव के बुजुर्गों से आर्शीवाद लिया। इसके पश्चात अपने जनपद क्षेत्र के ग्राम सिर्रीकला में विराजमान स्वयंभू शिवलिंग श्री सिद्धेश्वर महादेव में जलाभिषेक कर एवम बाबा मायाधर त्यागी (मड़ई भाठा) के सानिध्य में हवन पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर अंचल में सदा खुशहाली रहे सभी निरोग रहे ऐसे कामना करते हुए सभी जन मानस को भगवान श्री राजिम लोचन जी का एटका प्रसाद अपने हाथो से वितरण कर आशीर्वाद लिया। जन्मदिन पर श्रीमती अर्चना साहू को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग साहु, पूर्व अध्यक्ष बैशाखु राम साहु, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमप्रकाश बंछोर, रामकृष्ण तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रुपेश साहु, करीम खान, टिकेश साहु, ग्राम पंचायत पसौद की सरपंच श्रीमती मीना साहु, सरपंच प्रतिनिधि संतोष साहु, ग्राम पंचायत पेंड्रा के सरपंच पवन खरे, ग्राम पंचायत पाली की सरपंच श्रीमती त्रिवेणी साहु सहित क्षेत्र के लोगो ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष एवं सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें अपनी शुभकामनाये प्रेषित किया।
गरियाबंद में धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज का त्योहारः महिलाओं ने विधि-विधान से किया पूजन, पति की लंबी उम्र की कामना की
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। देश भर में सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। वहीं आज गरियाबंद नगर और अंचल में हरियाली…